Home » » How to New Post in Blogger - नई पोस्ट कैसे बनाएं - ब्लॉग में नई पोस्ट लिखने की जानकारी

How to New Post in Blogger - नई पोस्ट कैसे बनाएं - ब्लॉग में नई पोस्ट लिखने की जानकारी


नई पोस्ट कैसे बनाएं - ब्लॉग में नई पोस्ट लिखने की जानकारी 


हमारी पिछली पोस्ट में हमने नया ब्लॉग  बनाने की जानकारी  दी है शायद आपने एक नया ब्लॉग अब बना लिया होगा पर पर अब ब्लॉक में नई पोस्ट कैसे करें यह बड़ा प्रश्न आपके सामने खड़ा हो गया है दोस्तों अब नया ब्लॉग बनने के पश्चात नई पोस्ट कैसे की जाए या हमारी प्रथम पोस्ट कैसी होगी इसकी जानकारी हम देंगे।


 एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा टाइटल होना चाहिए और उस टाइटल का  विवरण  आकर्षक होना चाहिए पोस्ट करने से पहले आपके दिमाग में निम्न निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है


1.  पोस्ट का टाइटल क्या होगा या आर्टिकल का टाइटल क्या होगा।
2.  टाइटल के आधार पर उसका पूरा विवरण आपके पास है या नहीं
3. विवरण के साथ में कोई चित्र मैच खाता है या नहीं
4.  उससे संबंधित आपके पास चित्र है या नहीं


सबसे पहले तो आपको अपने पोस्ट का आर्टिकल चुनना होगा और उसकी पूरी जानकारी आपको अपने दिमाग में रखनी होगी


ब्लॉक बनने के पश्चात आपके सामने निम्न चित्र आएगा।




न्यू पोस्ट नमक बटन पर क्लिक करेंगे न्यू पोस्ट पर क्लिक करते हैं चित्र नंबर दो आपके सामने आ जाएगा




1.  टाइटल -  आप अपनी पोस्ट का जो देना चाहते हैं उसे यहां टाइप करेंगे  शीर्षक

2.  पोस्ट -  यह थोड़ा बड़ा होता है तत्वों के आधार पर आपने जो पोस्ट तैयार की है उसका विवरण पूरा यहां लिखें इच्छा अनुसार चित्रों का उपयोग करें

चित्र लेने के लिए इमेज बटन का उपयोग करें


3.  लेबल -  पोस्ट के अनुसार उचित लेबल बनाकर

4.  पब्लिश -  पोस्ट पूरी होने के पश्चात पब्लिक बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आपकी पोस्ट ब्लॉक पर प्रदर्शित होने लग जाएगी




आओ सीखे ब्लोग्गर बनाना | 
How to Create A Bolg - ब्लॉग कैसे बनाये 
नई पोस्ट कैसे बनाएं - ब्लॉग में नई पोस्ट लिखने की जानकारी
How to Disable Right Click in Blog – ब्लॉग में राईट क्लिक बंद केसे करे  
पोस्ट को अच्छा व खूबसूरत बनाने के लिए टिप्स - How To Formating Post  
ब्लॉग में (हिंदी भाषा) के लिए गूगल इनपुट टूल को काम में ले
सोशल मीडिया शेयरिंग बटन ब्लॉगर में क्यों और कैसे लगाएं।
पैन नंबर और आधार कार्ड को लिंक करने का तरीका
How to Add Popular Post Widget in Your Blgger - पोपुलर पोस्ट केसे लगये जाने  How to add Search Description in blogger - अपने ब्लॉग में सर्च डिस्क्रिप्शन बॉक्स केसे डाले 
Before Blog Title in Blogger? -  ब्लॉगर में ब्लॉग शीर्षक से पहले पोस्ट शीर्षक कैसे प्रदर्शित करें?
Click Here For " More Detail for any Problem Click Bellow Link

For Any Suggestion or any query please drop any comment in comment box we will try to solve the problem. IF You are More Information or latest updates Please visit our official website regularly and you may get the information about Result , Current vacancy, Current Recruitment , Notification, Exam Date , Exam admit Card many other aspect of life. Please visit regularly Our official website is www.akresults.in

0 comments: