How to Disable Right Click in Blog – ब्लॉग में राईट क्लिक बंद केसे करे
दोस्तों बड़ी मेहनत से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल जो मेरे कंटेंट है वह अलग-अलग पुस्तकों को पढ़कर बनाया जाता है मैं क्या देखता हूं कि मेरा आर्टिकल जैसे ही पोस्ट होता है वैसे ही दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग वाले मेरे आर्टिकल को कॉपी कॉपी करके अपने ही ब्लॉग पर डालते हैं।
क्या आप जानते हैं इससे आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जब भी आप कोई आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालते हैं तो गूगल एंड उसे इंडेक्स करता है यदि समय पर Google आपके आर्टिकल को इंडेक्स नहीं कर पाता है और उससे पहले यदि कोई दूसरा आपके आर्टिकल को कॉपी कर अपने ब्लॉग पर डाल देता है और Google उस पेज को पहले Intex कर देता है तो आपका आर्टिकल डुप्लीकेट आर्टिकल घोषित कर दिया जाता है।
अब आपका आर्टिकल आपका खुद का ना होकर दूसरे का हो जाता है आप की मेहनत बेकार जाती है। इस समस्या से बचने के लिए आप अपने ब्लॉग को ऐसा बनाएं कि आप आपके ब्लॉग से कोई अन्य कॉपी नहीं कर सके।
यह काम बड़ा आसान है इसके लिए कुछ मैं आपको टिप्स देता हूं जिससे आप अपने ब्लॉग पर राइट क्लिक को डिसेबल कर देंगे जिससे ना तो राइट क्लिक होगा और ना ही कोई अन्य उस पर कॉपी कर पाएगा।
1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट को लॉगइन करें और ब्लॉगर डैशबोर्ड को खोलें।
2. इस में दिए गए लेआउट ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. आपके सामने नई विंडो खुल जाएगी इसमें एडी गजट पर क्लिक करें
4. नीचे दिए गए कोड को यहां पर पोस्ट करें।
<script language=javascript>
<!--
//Disable right click script - By LegendTricks.com
//
var message="Function Disabled";
////////////////
function clickIE() {if (document.all) {(message);return false;}}
function clickNS(e) {if
(document.layers||(document.getElementById&&!document.all)) {
if (e.which==2||e.which==3) {(message);return false;}}}
if (document.layers)
{document.captureEvents(Event.MOUSEDOWN);document.onmousedown=clickNS;}
else{document.onmouseup=clickNS;document.oncontextmenu=clickIE;}
document.oncontextmenu=new Function("return false")
// -->
</script>
सेव बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों अब आप अपना ब्लॉग खोलें और वहां जा कर राइट क्लिक करें देखिए अब राइट क्लिक काम नहीं करेगा और आपके ब्लॉग पर कोई भी कंटेंट आप डालेंगे वह अन्य कोई भी कॉपी नहीं कर सकता ।
दोस्तों यदि आपको किसी भी प्रकार के ब्लॉक संबंधित कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें हम जल्दी से जल्दी आपकी समस्याओं का निवारण करेंगे और आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम उसका तुरंत आपको जवाब देंगे ।
यदि आपको हमारा कार्य पसंद आया हो तो ब्लॉक को पसंद करें और सबस्क्राइब करें। जिससे आने वाली हर पोस्ट आपको मेल द्वारा आप तक पहुंचा जा सके।
0 comments:
Post a Comment