Home » » Adsense : गूगल एडसेन्स किया है | गूगल एडसेन्स का नया खता कैसे बनाते हैं?

Adsense : गूगल एडसेन्स किया है | गूगल एडसेन्स का नया खता कैसे बनाते हैं?

दोस्तों मैं आम भाषा में आपको बताता हूं कि जिस तरह आपके घर के पास कोई होल्डिंग बोर्ड या किसी खेत में बोर्ड लगा है तो कंपनी उसके घर के व खेत के  मालिक को हर महीने कुछ पैसा देती है उसी तरह यदि  हमने कोई वेबसाइट बना रखी है और उस वेबसाइट पर यूजर आते हैं और जाते रहते हैं तो Google आप को एक AdSense Code प्रोवाइड करवाता है जिसके जरिए अलग-अलग कंपनियों के एड आपकी वेबसाइट पर प्रदर्शित होने लग जाते हैं अब यह कंपनियां गूगल को कुछ पैसा देती है उसमें से कुछ हिस्सा वेबसाइट ऑनर को मिलता है |


इंटरनेट में आमदनी प्राप्त करने का ये अच्छा तरीका है गूगल एडसेंस (Google AdSense)। यदि आपके पास अपना वेबसाइट, वेबपेज, ब्लॉग आदि है तो गूगल एडसेंस (Google AdSense) के द्वारा उसमें आप गूगल के विज्ञापन प्रदर्शित कर रुपया कमा सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप को समझाऊंगा की आप कैसे अपने website/blog के लिए AdSense account बना सकते है.
ये कार्य कैसे करता है ।
गूगल एडसेंस कैसे कार्य करता है इसको समझना अत्यन्त आसान है। गूगल विज्ञापनों को अपने लाखों रजिस्टर्ड सदस्यों के वेबसाइटों पर प्रकाशित कर देती है। जब भी उन विज्ञापनों पर कोई क्लिक करता है तो उस क्लिक के एवज में गूगल को उसके गूगल एडवर्ड्स (Google Adwords) प्रोग्राम के तहत उसके ग्राहकों से पैसे मिलते हैं। क्लिक करने के लिये मिली उस रकम का एक छोटा सा हिस्सा गूगल अपने उस रजिस्टर्ड सदस्य को देती है जिसके वेबसाइट में प्रकाशित विज्ञापन पर क्लिक किया गया था। यदि वह वेबसाइट आपका हैं तो उस रकम का हिस्सा भी आप ही का है।
गूगल से रुपये कमाने के तरीके।
गूगल एडसेंस (Google AdSense) की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि आपके पास स्वयं का वेबसाइट नहीं भी है तो भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट में ऐसे हजारों वेबसाइट हैं जो कि आपको अपना वेबपेज बनाने के लिये मुफ्त सुविधा तथा सामग्री प्रदान करती हैं। बस आप ऐसे किसी एक अथवा अधिक वेबसाइटों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा के अपना वेबपेज बना लीजिये और गूगल एडसेंस (Google AdSense) का फायदा उठा कर कमाई करना शुरू कर दीजिये। गूगल के ब्लॉगर डाट कॉम में भी आप अपना ब्लॉग बना कर गूगल एडसेंस (Google AdSense) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल एडसेंस (Google AdSense) प्रकाशक बनने के लिये आपको गूगल का एक आनलाइन आवेदन पत्र भरना होता है। एक बार गूगल स्वीकृति मिल जाने के बाद गूगल एडसेंस (Google AdSense) को सेट-अप करना तो केवल बच्चे का खेल मात्र है क्योंकि गूगल के द्वारा मिले हुये एचटीएमएल कोड को कॉपी करके अपने वेबसाइट या ब्लॉगर में केवल पेस्ट ही करना होता है।

आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस केसे लगाये |

 एडसेंस अकाउंट अप्लाई कब करें
एडसेंस अकाउंट बनाना बहुत साधारण है लेकिन उसको Approved  करना बड़ा मुश्किल है इसके लिए आपके पास वेबसाइट पर पर्याप्त मात्रा में कंटेंट होने चाहिए और यह कंटेंट गूगल एडसेंस की पॉलिसी के अनुसार ही होने चाहिए यदि आपके पास कंटेंट पर्याप्त मात्रा में नहीं है तो कोई बात नहीं आप यूट्यूब चैनल के जरिए एक Host Google AdSense Account बना सकता है लेकिन उसके एड आप किसी भी वेबसाइट पर नहीं डाल सकते है |  केवल YouTube चैनल पर ही विज्ञापन दिखा सकते हैं जब आपके पास कंटेंट पर्याप्त मात्रा में हो जाए तो आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल एडसेंस का उसी अकाउंट से Approved  करवा सकते हैं |

How TO Make Youtube Channel || अपना Youtube चैनल कैसे बनाये ?

Google AdSense पर account बनाने के लिए और कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखें उसके बाद ही apply करें.
आप के पास website/blog होना चाहिए and आप की age 18 years या उससे ज्यादा होना चाहिए अगर आप 18 साल के नहीं है तो आप अपने माता -पिता या अभिभावक से पूछ करके उनके नाम से भी account बना सकते है.
यह की आपका ब्लॉग लगभग महीने  पुराना होना चाहिए.

Adsense account बनाने के लिए कुछ steps:

  1. पहले AdSense पर sign up करें.
2.     जैसे ही आप साइन अप बटन पर क्लिक करेंगे तो यदि आपने कोई भी Blog  आपके अकाउंट से बनाया है तो Automatically पर ब्लॉग आपके सामने दिखाई देने लगेगा और यदि एक से अधिक Blog  है तो आप को चयन करने के लिए विकल्प दिया जाएगा | 




चित्र अनुसार दी गई इंफॉर्मेशन को आप फॉर्म पर फिलअप कर देंगे।


3.    Website URL -  वेबसाइट यूआरएल में आप अपना डोमेन नेम से डालें |
4.    Language - वेबसाइट लैंग्वेज में इंग्लिश का चयन करें।
5.    Account Type -  अकाउंट टाइप में Individual  रहने दें
6.    Country -  कंट्री में अपने देश का नाम चुने।
7.     Address - एड्रेस में आप अपना फुल एड्रेस डालें।
8.    Payee Name – इसमें में आप अपना अकाउंट का नाम डालें और इस इसका ध्यान रखें कि आपके नाम का एक अकाउंट बैंक में होना जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि आपने एक बार Payee Name जो डाल दिया फिर बाद में उसे आप परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। 

9.    एडसेंस पॉलिसी को आप अच्छी तरह से पढ़ लीजिए Agree  बटन पर क्लिक कीजिए
10.  वर्तमान में आपका जो ईमेल खुला है आप उस ईमेल से एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं और आपको यदि अन्य ईमेल अकाउंट से बनाना है तो वह भी इसे बनाया जा सकता है। लेकिन मैं आपको यह बता दूं कि आपने जिस   मेल ID से अपने डोमेन नेम खरीदा है या जिस डोमेन नेम जिस मेल ID से चलता है कृपया करके उसी को से अकाउंट बनाएं इससे आपका अकाउंट रिजेक्ट होने के चांसेस न्यून हो जाते हैं।

11.  जब आप गूगल एडसेंस में साइन अप का की कारवाई पूर्ण कर लेते हैं
और उसे Submit Button कीजिए
तो आप अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स लगा सकते हैं गूगल ट्रेन आपके वेबसाइट को पुनः चेक करता है और उसके पश्चात आपके एड्रेस पर एक पिन नंबर लगभग  1 से 2 महीने में भेजा जाता है |


 जब आपके एडसेंस अकाउंट में $100 तक पहुंच जाएगा तो आपके अकाउंट में एडसेंस Google आपको पेमेंट करेगा मैं

आशा करता हूं कि यह यह आलेख आपको पसंद आया होगा | 
Click Here For " More Detail for any Problem Click Bellow Link

For Any Suggestion or any query please drop any comment in comment box we will try to solve the problem. IF You are More Information or latest updates Please visit our official website regularly and you may get the information about Result , Current vacancy, Current Recruitment , Notification, Exam Date , Exam admit Card many other aspect of life. Please visit regularly Our official website is www.akresults.in

0 comments: