Home » » How to Check Blog and website Loading Speed - ब्लॉग की Speed को केसे देखे

How to Check Blog and website Loading Speed - ब्लॉग की Speed को केसे देखे

दोस्तों अपनी वेबसाइट से बहुत ही अधिक ध्यान देते हैं उसे अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं भले ही आपकी Website  देखने में अच्छी हो और उस पर भरपूर मात्रा में चित्र वगैरह लगे हो या अच्छी-खासी डिजाइन हो।
ब्लॉग पर अच्छा Response मिले इसके लिए हम बहुत ही अलग अलग तरीके से उसका SEO पर बहुत ध्यान देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपका Blog  की  Loading Speed  कम होगी तो आपके ब्लॉग को कितना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

मुझे आपसे केवल यही कहना है कि आप भले ही अच्छे से अच्छा है SEO कर ले लेकिन उसकी लोडिंग स्पीड पर भी बहुत अच्छी तरह से ध्यान दे। क्योंकि जितनी भी लोडिंग स्पीड अच्छी होगी उतना ही यूजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और आपकी Bounce Rate  भी अधिक होगी।

क्या आपने ब्लॉक वेबसाइट की Speed Test  किया है किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए तेज स्पीड बहुत ही मुख्य  फेक्टर माना जाता है वेबसाइट लोड स्पीड 70 से ज्यादा है तो आपका ब्लॉग वेबसाइट Google में फास्ट Crawl  गूगल Algorithm  भी वेबसाइट को Track  करता है वेबसाइट पेज लोडिंग स्पीड 75 से 90 के आस पास है तो आपका बाउंस रेट भी बढ़िया रहेगा और इसका फायदा  आपको सर्च इंजन पेज रेंक में मिलेगा| 

 कोई भी विजिटर फास्ट लोडिंग होने वाली वेबसाइट को ज्यादा पसंद करता है  इसके अलावा भारत  में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी धीमा  है तो आपको ब्लॉक वेबसाइट स्पीड टेस्ट करके इसको बढाना ही पड़ेगा कई बार ऐसा होता है कि कई वेबसाइट की स्पीड स्लो होने के बावजूद ट्रैफिक ज्यादा होता है क्योंकि यह वेबसाइट पॉपुलर हो चुकी होती है  पेज लोडिंग का देरी से होने पर भी  आर्टिकल को पूरा पढ़ पढ़ लेता है इसलिए आप भी ब्लॉग और वेबसाइट की स्पीड को पता  करके  अपने Blog मे कुछ सुधार  करके अपनी रैंकिंग को बढ़ सकते है |

इस पोस्ट  में आपको ब्लॉग वेबसाइट स्पीड टेस्ट केसे करते है इसकी जानकारी दूंगा | 

Gtmetrix  इस टूल का उपयोग करने पर अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते हैं आपकी वेबसाइट स्लो है तो उसे कारणों का भी पता आप लगा सकता है यह बिल्कुल फ्री और यूज करने में बहुत ही आसान है जब आपकी वेबसाइट इससे Analyze  हो जाएगी तो आपके सामने चित्र अनुसार परिणाम प्रदशित होगा




इससे आपको दूसरी भी जानकारी प्राप्त होगी इसमें  ग्रेड मिलता है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है और A B C D में ग्रेड सिस्टम दिया हुआ है | यदि आपकी वेबसाइट को A Grade दिया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है | इस टूल से  आपकी वेबसाइट खोलने में कितना समय लगाती है यह भी इसमें आपको जानकारी प्राप्त हो सकती है। और अगर आपकी वेबसाइट अधिक समय लगाती है तो इसका कारण आपको दिखाया जाएगा और उनको देख कर उसे सुधर कर उसको दूर कर सकते है और  आप अपनी वेबसाइट का स्पीड बढ़ा सकता है | 

Google Insights Website Page Speed Test Tool -   स टूल का उपयोग करने पर अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते हैं आपकी वेबसाइट स्लो है तो उसे कारणों का भी पता आप लगा सकता है यह बिल्कुल फ्री और यूज करने में बहुत ही आसान है जब आपकी वेबसाइट इससे Analyze  हो जाएगी तो आपके सामने चित्र अनुसार परिणाम प्रदशित होगा | 
जब आप अपनी वेबसाइट का नाम इसमें डाल कर Analyze करेंगे तो ये कुछ समय लगाएगा और बाद मे आपको परिणाम दिखएगा | 
इसमें आपको वेबसाइट को Mobile Mode और Desktop Mode - दोनों मे दिखायेगा | इसमें आपको ये जानकारी देगा की आपकी वेबसाइट यदि स्लो है तो कारण सहित बतयेगा | और उनको फिक्स करने के बारे मे जानकारी देगा |

अगर आपकी वेबसाइट या Blog की Speed धीमे है तो इसके मुख्य कारण निम्न है  Blog(website) Ki Speed Slow Kyo Hoti hai?

1. आपकी वेबसाइट Responsive नहीं है |
2. आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का होम पेज ज्यादा बड़ा है | 
3. चित्रों का उपयोग अधिक मात्र मे है | 
4. Google Ads & other Ads अधिक मात्र मे है 
5. आपकी वेबसाइट का SEO नहीं किया गया है | 
6. HTML,JavaScript & CSS Code Uncompress होना
7- Advance Features Widget का use करने से site loading speed slow होती है
8. Background Image का उपयोग किया गया है | 

उपरोक्त कारणों को दूर कर आप अपनी वेबसाइट की Speed बढ़ा सकते है | आपको ये जानकारी केसी लगी निचे Comment Box मे जाकर अपनी राय जरुर डे ताकि हम आपकी राय जानकर इसमें कुछ सुधार कर सकते है | धन्यवाद 








Click Here For " More Detail for any Problem Click Bellow Link

For Any Suggestion or any query please drop any comment in comment box we will try to solve the problem. IF You are More Information or latest updates Please visit our official website regularly and you may get the information about Result , Current vacancy, Current Recruitment , Notification, Exam Date , Exam admit Card many other aspect of life. Please visit regularly Our official website is www.akresults.in

0 comments: