Q 51. राजस्थान मे सिचाई सुविधा की आवश्यकता है ?
गर्मी कम करने के
लिए
पेयजल पूर्ति के लिए
कृषि
उत्पादन मे वृद्धि के लिए
औधोगिक विकास के लिए
Q 52. अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की यात्रा निर्वाह रूप सें सम्पन्न होने की समस्त
जिम्मेदारी किसकी होती है ?
जिला
प्रशासन
नगर परिषद
जिला परिषद
पंचायत समिति
Q 53. कृषि अनुसन्धान केन्द्र बॉसवाड़ा द्वारा मक्का का अधिक उत्पादन देने वाली किस
किस्म का विकास किया गया है
स्वर्ण मक्का
गोल्डन बाली
कंचन केसरी
माही कंचन
Q 54. किस आन्दोलन के दौरान जागीरदार व किसानों के मध्य हुए समझौते को नोल्शेविक की
संज्ञा दी गई ?
अलवर किसान आन्दोलन
बेगूॅ
किसान आन्दोलन
बिजौलिया किसान
आंदोलन
दूधवा - खारा किसान
आन्दोलन
Q 55. राज्य मे ‘खस‘ घास का प्रमुख प्राप्ति क्षेत्र है ?
जयपुर, अजमेर, एवं सीकर जिले
डूंगरपुर एवं
बांसवाड़ा जिले
भरतपुर, सवाईमाधोपुर एवं
टोंक जिले
पाली एवं सिरोही
जिले
Q 56. राज्य मे सफेद सीमेन्ट बनाने के कारखाने कहॉ स्थापित किये गये ?
निम्बाहेड़ा
(चित्तौड़गढ) एवं सवाईमाधोपुर
गोटन
(नागौर) एवं भोपालगढ (जोधपुर)
सिरोही एवं पाली
चित्तौड़ एवं साखेरी
(बूंदी)
Q 57. राजस्थान मे गर्मियों मे उच्चतम तापमान वाले जिले है ?
बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू
जोधपुर, पाली, बाड़मेर
सीकर, झुंझुनू, नागौर
झालावाड़, कोटा , बारां
Q 58. सलाल जलविधुत परियोजना (जम्मूकश्मीर) मे राजस्थान की भागीदारी कितनी है ?
7.5 प्रतिशत
12. 5 प्रतिशत
3 प्रतिशत
6 प्रतिशत
Q 59. राज्य की अधिकांश वर्षा गर्मियों मे किन पवनों से होती है ?
पहुआ सें
मानसूनी
सें
चक्रवातों सें
व्यापारिक सें
Q 60. राज्य का संवैधानिक तंत्र विफल होने का प्रतिवेदन राष्ट्रपति को कौन भेजता है ?
मुख्यमंत्री
विधानसभा अध्यक्ष
राज्य का उच्च
न्यायालय
राज्यपाल


0 comments:
Post a Comment