1. अध्यापक/अध्यापिकाओं की
प्रतिष्ठा एवं मान में काफी गिरावट आई है इसका मुख्य कारण है ?
(A) उनकी शिक्षण के प्रति लापरवाही
(B) उनके आचरण की गिरावट है
(C) उनकी ट्यूशन की लालची प्रवृत्ति
(D) ये सभी
Answer – (D) ये सभी
2. उसी शिक्षक को समाज में
वास्तविक मान-सम्मान मिलना चाहिए जो ?
(A) अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करता हो
(B) बहुत विद्वान हो
(C) अच्छे परीक्षाफल देने को महत्त्व देता हो
(D) छात्रों में अति लोकप्रिय हो
Answer – (A) अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और
निष्ठा से करता हो
3.यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए
अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ?
(A) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी
(B) उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी
(C) उसका बैठक में स्वागत करेंगी
(D) उससे नहीं मिलेंगी
Answer – (A) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी
4. आजकल अध्यापकों तथा
छात्रों के बीच अच्छे सम्बन्धों की कमी का कारण है ?
(A) अध्यापकों की लगन व लगाव में कमी
(B) अध्यापकों की उदासीन व्यावसायिकता
(C) छात्रों पर पाठ्यक्रम का भारी बोझ
(D) A और B
दोनों
Answer – (D) A और B दोनों
5. छात्रों में साहस की
भावना पैदा करने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
(A) चाहिए छात्रों को साहसिक कार्यों में लगाना चाहिए
(B) उन्हें साहस एवं पराक्रम का बखान करने वाली कहानियों सुनाना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (C) (A) और (B) दोनों
6.भारतीय समाज में नैतिकता के ह्रास का प्रमुख
कारण है ?
(A) भौतिकवादी दृष्टि
(B) अवैज्ञानिक मान्यताएं
(C) अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना
(D) समय के पीछे भागना
Answer – (C) अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना
7.स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है ?
(A) पर्यावरणविदों का मनोबल बढ़ाने के लिए
(B) पर्यावरण का ज्ञान देकर छात्रों को विद्वान बनाने के लिए
(C) छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए
(D) ये सभी
Answer – (C) छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए
8.धर्म के विषय में आपका क्या विचार है ?
(A) यह कट्टरवा द को बढ़ावा देते हैं
(B) इनका मानना या न मानना दोनों ही एक-सा है
(C) यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है
(D) यह समाज को तोड़ते हैं
Answer – (C) यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है
9. भारत में विभिन्न
छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण है ?
(A) निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न
होना
(B) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना
(C) विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता
(D) A और B
दोनों
Answer – (B) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर
का भिन्न-भिन्न होना
10. एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?
(A) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
(B) उसका धन का लोभ
(C) उसका उद्दण्ड छात्र
(D) उसका प्रधानाचार्य
Answer – (A) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने
नहीं देता
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
0 comments:
Post a Comment