Q 41. पर्यावरण के लिए घातक माने
जाने वाले प्लास्टिक अपने अन्दर कौनसे तत्वों को समाहित किये रहता है
- जहरीले
- पौष्टिक
- अपौष्टिक
- उक्त कोई नहीं
Q 42. निम्न मे सें छात्र
केन्द्रित शिक्षण विधि नहीं है
- प्रायोजना विधि
- खेल विधि
- व्याख्यान विधि
- उपर्युक्त सभी
Q 43. आत्रं शोथ या टाइफाइड का
कारण है
- दूषित भोजन
- वंशानुगतता
- संक्रमण
- उपर्युक्त सभी
Q 44. राजस्थान के किस
स्वतंत्रतता सेनानी ने बिजौलिया किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया था ?
- विजय सिंह पथिक
- केसरी सिंह बारहठ
- गोकुल भाई भटृ
- गोकुल वर्मा
Q 45. ‘‘तीन या अधिक पीढियों के
सदस्य साथ - साथ एक ही घर मे निवास करते है। सदस्यों की सामूहिक सम्पति, पूजाघर एवं रसोई होती है यह परिभाषा निम्नांकित मे सें किस
प्रकार के परिवार को व्यक्त करती है
- विस्तृत परिवार
- नाभिक परिवार
- संयुक्त परिवार
- पितृसतात्मक परिवार
Q 46. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण
द्वारा बालक मे निम्न क्षमता का समुचित विकास आसानी सें किया जा सकता है
- सामाजिक अनुकूलन
- आर्थिक सम्बलीकरण
- व्यक्तित्व विकास
- उपर्युक्त सभी
Q 47. प्रतापगढ की थेवाकला मे
स्वर्ण आभूषणों पर किस रंग को आधार बनाकर बेल्जियम के कॉच पर स्वर्णिम मीनाकारी की
जाती है
- लाल
- नीला
- पीला
- हरा
Q 48. रामस्नेही सम्प्रदाय का
शाहपुरा मे फूलडोल का मेला कब भरता है
- रंगपंचमी
- बसन्त पंचमी
- नागपंचमी
- ऋषि पंचमी
Q 49. जिला उपभोक्ता मंच के
निर्णय की राज्य आयोग मे अपील कितने दिनों के अन्दर की जा सकती है
- 30
दिन
- 60 दिन
- 90 दिन
- 120 दिन
Q 50. राजस्थान के किस जिले मे
बड़ी संख्या मे पवन ऊर्जा संयत्र स्थापित किये गये है -
- जैसलमेर
- बाड़मेर
- बीकानेर
- जयपुर
0 comments:
Post a Comment