Top
30 Question in Indian Banking Related- भारतीय बैंकिंग सबंधित प्रमुख
प्रश्नोत्तरी
Indian banking related key quiz
1. बैंक दर अर्थ है → ब्याज की वह दर जिसे केंद्रीय बैंक दूसरे
बैंकों से ऋणों पर वसूल करता है।
2. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है? → भारतीय रिजर्व बैंक
3. एक रुपये के नोट व सिक्कों (एक रुपये से कम) को छोड़कर अन्य सभी करेंसी नोटों
का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? → गवर्नर,
रिजर्व बैंक
4. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापन की गई थी → जुलाई 1988
में
5. यदि घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा → मुद्रास्फीति
6. भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है? → विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस. डी. आर.
7. एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय खोला है? → नई दिल्ली
8. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना → 1 जुलाई,
1955 को इम्पीरियल
बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके
9. वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल सदस्य बैंकों की संख्या → 5 (पहले यह संख्या 7 थी)
10. भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय → मुंबई
11. बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उसकी जमा राशि से अधिक रुपए निकालने की सुविधा → ओवर ड्राफ्ट
12. करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
13. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना → वर्ष 1935
में
14. नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति
की थी?
→ चार
15. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना → वर्ष 1988
16. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → रिजर्व बैंक के गवर्नर के
17. भारत में करेंसी नोट जारी करता है → रिजर्व बैंक
18. सामान्यतः बैंक जिस दर से कम पर उधार नहीं दे सकते हैं, उस दर को कहते हैं → आधार दर
19. जब किसी बैंक को,
आरबीआई अधिनियम
की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है, तब उसे कहते हैं →
अनुसूचित बैंक
20. बैंकों और वित्तीय संस्थानों में समान डाटा संचार के लिए RBI द्वारा शुरू किया गया नेटवर्क है → बैंकनेट
21. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था → 2 चरणों में
22. वह पहली समिति जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी → रंगराजन समिति
23. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था → वर्ष 1975
24. बैंकिंग शब्दावली में NEFT
और RTGS से तात्पर्य है → एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि
अंतरण
25. NEFT का पूरा नाम है →
National Electronic Funds Transfer
26. बैंकिंग लोकपाल से आशय है → ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना
27. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर
सकती है,
वह है → SLR
28. धनशोधन से तात्पर्य है → अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
29. गतावधि चेक होता है →
चेक जिसके जारी
होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
30. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण → टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
0 comments:
Post a Comment