दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है adsesne के कोड के बारे मे मुख्य बिंदु आज हम जानेगे की Adsense Code को किस तरह हम अपने ब्लॉग मे डालते है |
अगर आप अपने ब्लॉगर की ब्लॉग टेंपलेट में Adsense , Chitika , adbrite और किसी तरह का कोड अगर डालते हैं या ऐड करते हैं तो हमेशा ब्लॉग की टेम्पलेट मे एरर हमेशा आ जाती है यह एरर आने का मुख्य कारण है कि टेंपलेट हमेशा xml फॉर्मेट मे कॉड लेता है और जो हमें कोड मिलते हैं वह HTML में मिलता है और जब भी हम इन कोड को ब्लॉगर की टेंपलेट में डालते हैं तो कुछ एरर आ जाता है |
दोस्तों हम यह टूल आपके लिए लाए हैं जिसमें HTML को xml में कन्वर्ट करने में आपकी मदद करेगा इस टूल की सहायता से आप एचटीएमएल कोड को xml में कन्वर्ट करें और आप अपने ब्लॉग के टेम्पलेट में इसको पेस्ट कर देना यह टूल आपके एचटीएमएल कोड को HTML फोर्मेट से xml Code KE फॉर्मेट में बदल देता है।
इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है |
1. निम्न लिंक की सहायता से आप इस टूल पर पहुँच सकते है |Click Here to Tool
2. इसमें आपको दो बॉक्स नजर आते है पहले बॉक्स मे Enter Code - जिसमे जो भी आप को ऐडसेंस के द्वारा कोड मिलते हैं उनको आप कॉपी कर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें | और Enter Key दबाये |
3. आप देखेंगे की Parsed Code बॉक्स मे कुछ कोड दीखते है येही कन्वर्ट कोड है ये XML मे बदल चुके है इन कोड को आप आसानी से कॉपी करें और इनको टेंपलेट के इच्छा अनुसार स्थान परे डाले |
ये बहुत इंपॉर्टेंट टूल है|
0 comments:
Post a Comment