Q 1. बाल अवस्था के सम्बन्ध मे
निम्न मे सें कौनसा कथन असंगत है ?
- बाल्यावस्था की सबसे बड़ी समस्या समायोजन है
- रॉस ने इसे छदम् परिपक्वता का काल कहा है
- कोल व ब्रूस ने इसे जीवन का अनोखा काल कहा है
- किलपैट्रिक ने इसे प्रतिद्वंदात्मक सामाजीकरण कहा है
Q 2. औसत बालक किस अवस्था मे
चलना सीखता है ?
- 26 माह
- 12
सें 13 माह
- 3 वर्ष
- 5 वर्ष
Q 3. एक छात्र बार - बार
निर्देशन के बावजूद कक्षा मे सभी छात्रों के साथ पढ़ नहीं सकता है, वह बालक है
- पिछड़ा बालक
- मन्द बुद्धि बालक
- अपराधी बालक
- कुसमायोजित
Q 4. मानसिक द्वन्द्व या संघर्ष
का कारण है
- इच्छाओ का नियंत्रण न होना
- इच्छाओ के प्रतिकूल परिस्थितियों सें सामना होना
- शारिरीक अक्षमता के कारण उत्पन्न विभता
- उपर्युक्त सभी
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
Q 5. किस मनोविश्लेषक ने यह माना
है कि शिशु मे काम प्रवृति तीव्र पाई जाती है
- वाटसन
- कोल
- जीन पियाजे
- फ्रायड
Q 6. एक बालक पिछली कक्षा के
छात्र के समान शैक्षिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है वह बालक है
- पिछड़ा बालक
- मन्द बुद्धि बालक
- अपराधी बालक
- असमायोजित बालक
Q 7. बालकों मे कल्पना शक्ति एवं
अमूर्त चिंतन बाल विकास की किस अवस्था मे प्रारम्भ हो जाते है ?
- शैशवावस्था
- पूर्व शैशवावस्था
- पूर्व बाल्यावस्था
- उत्तर बाल्यावस्था
Q 8. पियाजे तथा ब्रुनर द्वारा
बाल विकास को कितनी अवस्थाओं मे विभाजित किया जाता है
- 4
- 6
- 8
- 9
Q 9. एकतंत्रीय शिक्षण व्यूह
रचना मे शामिल नहीं है ?
- पाठ प्रदर्शन व्यूह रचना
- व्याख्यान व्यूह रचना
- अभिक्रमित अनुदेशन
- समूह परिचर्चा
Q 10. मंद बुद्धि बालकों की पहचान
के लिए डवलपमेन्ट स्क्रिनिंग परीक्षण किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया
- जे. भरतराज
- आर. पी. श्रीवास्तव
- सी. एम. भाटिया
- मलिन्स
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
0 comments:
Post a Comment