Home » » REET Level 1 Child Development & Education Subject Model Paper - 9

REET Level 1 Child Development & Education Subject Model Paper - 9

Q 11. संगठित व्यक्तित्व की विशेषताएॅ नहीं है -
  1. गतिशीलता
  2. संतोष उच्च आकांक्षा एवं उद्वेश्य पूर्णता  
  3. असामाजिकता  
  4. समायोजन शक्ति
Answer :- असामाजिकता  


Q 12. जोशी द्वारा सामूहिक परीक्षण कहॉ किया गया ?
  1. बनारस हिन्दू विश्व विधालय मे  
  2. बैंगलोर विश्व विधालय मे  
  3. मुम्बई विश्व विधालय मे
  4. दिल्ली विश्व विधालय मे
Answer :- बनारस हिन्दू विश्व विधालय मे  


Q 13. अधिगम की प्राणवायु कहा जाता है -
  1. अभिप्रेरणा को  
  2. बालक को  
  3. संवेग को
  4. वातावरण को
Answer :- अभिप्रेरणा को  


Q 14. एक बालक गृहकार्य करके न लाने का कारण स्वयं गलती न बताकर नोट बुक गुम हो जाने का बहाना करता है, तनाव दूर करने के इस उपाय को कहा जायेगा ?
  1. औचित्य स्थापन  
  2. आत्मीकरण  
  3. प्रत्यावर्तन
  4. पलायन
Answer :- औचित्य स्थापन  

Q 15. किसी सीखे गए कार्य या व्यवहार की आवृति कहलाती है ?
  1. रूचि
  2. अभिवृति
  3. आदत  
  4. अभिक्षमता
Answer :- आदत


REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )

Q 16. असमायोजन का पारिवारिक कारण नहीं है ?
  1. संयुक्त परिवार  
  2. निम्न आर्थिक स्तर
  3. असुरक्षा की भावना  
  4. माता पिता की उच्च महत्वाकांक्षा
Answer :- संयुक्त परिवार  


Q 17. बालक की कुण्ठा या भग्नाशा को दूर करने के लिए शिक्षक द्वारा उठाया जाने वाला सर्वोत्तम कदम है ?
  1. ऐसे बालक की भग्नाशा के कारण जानकर उसके माता - पिता को उचित निर्देशन देना
  2. बालक को नियमित कक्षा सें पृथक कर व्यक्तिगत निर्देशन मे रखना  
  3. बालक को नियमित कक्षा के साथ- साथ व्यक्तिगत अनुदेशन द्वारा मदद करना  
  4. उपर्युक्त सभी
Answer :-  बालक को नियमित कक्षा के साथ- साथ व्यक्तिगत अनुदेशन द्वारा मदद करना  


Q 18. निबंधात्मक परीक्षण का दोष है
  1. विश्वसनीयता का अभाव  
  2. प्रश्न पत्र निर्माण मे सुगमता
  3. बालको की वास्तविक प्रगति का ज्ञान  
  4. अभिव्यक्ति क्षमता व तथ्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन न होना
Answer :- विश्वसनीयता का अभाव  


Q 19. शिक्षा का अधिकार अधिनियम - 2009 के प्रावधानानुसार किसी प्राथमिक विधालय मे न्यूनतम कितने शिक्षकों का प्रावधान है ?
  1. 2  
  2. 1  
  3. 3
  4. 6
Answer :- 2

Q 20. एक कक्षा मे दबंग जाति के कुछ बच्च कक्षा का अनुशासन भंग करते है। इससे निपटने के लिए
  1. ऐसे सामाजिक तत्वों को दण्डित करना
  2. ऐसे बच्चों को विधालय सें निष्कासित करना  
  3. बच्चों की उद्दण्डता के निवारण के लिए उनके अभिभावकों के साथ मिल बैठकर हल निकालना  
  4. ध्यान नहीं देना

Answer :-  बच्चों की उद्दण्डता के निवारण के लिए उनके अभिभावकों के साथ मिल बैठकर हल निकालना  


REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
Click Here For " More Detail for any Problem Click Bellow Link

For Any Suggestion or any query please drop any comment in comment box we will try to solve the problem. IF You are More Information or latest updates Please visit our official website regularly and you may get the information about Result , Current vacancy, Current Recruitment , Notification, Exam Date , Exam admit Card many other aspect of life. Please visit regularly Our official website is www.akresults.in

0 comments: