Q 11. संगठित व्यक्तित्व की विशेषताएॅ नहीं है -
- गतिशीलता
- संतोष
उच्च आकांक्षा एवं उद्वेश्य पूर्णता
- असामाजिकता
- समायोजन
शक्ति
Answer :- असामाजिकता
Q 12. जोशी द्वारा सामूहिक परीक्षण कहॉ किया गया ?
- बनारस
हिन्दू विश्व विधालय मे
- बैंगलोर
विश्व विधालय मे
- मुम्बई
विश्व विधालय मे
- दिल्ली
विश्व विधालय मे
Answer :- बनारस हिन्दू विश्व
विधालय मे
Q 13. अधिगम की प्राणवायु कहा जाता है -
- अभिप्रेरणा
को
- बालक
को
- संवेग
को
- वातावरण
को
Answer :- अभिप्रेरणा को
Q 14. एक बालक गृहकार्य करके न लाने का कारण स्वयं गलती
न बताकर नोट बुक गुम हो जाने का बहाना करता है, तनाव दूर करने के इस उपाय को कहा जायेगा ?
- औचित्य
स्थापन
- आत्मीकरण
- प्रत्यावर्तन
- पलायन
Answer :- औचित्य स्थापन
Q 15. किसी सीखे गए कार्य या व्यवहार की आवृति कहलाती
है ?
- रूचि
- अभिवृति
- आदत
- अभिक्षमता
Q 16. असमायोजन का पारिवारिक कारण नहीं है ?
- संयुक्त
परिवार
- निम्न
आर्थिक स्तर
- असुरक्षा
की भावना
- माता
पिता की उच्च महत्वाकांक्षा
Answer :- संयुक्त परिवार
Q 17. बालक की कुण्ठा या भग्नाशा को दूर करने के लिए
शिक्षक द्वारा उठाया जाने वाला सर्वोत्तम कदम है ?
- ऐसे
बालक की भग्नाशा के कारण जानकर उसके माता - पिता को उचित निर्देशन देना
- बालक
को नियमित कक्षा सें पृथक कर व्यक्तिगत निर्देशन मे रखना
- बालक
को नियमित कक्षा के साथ- साथ व्यक्तिगत अनुदेशन द्वारा मदद करना
- उपर्युक्त
सभी
Answer :- बालक को नियमित कक्षा के साथ- साथ व्यक्तिगत
अनुदेशन द्वारा मदद करना
Q 18. निबंधात्मक परीक्षण का दोष है
- विश्वसनीयता
का अभाव
- प्रश्न
पत्र निर्माण मे सुगमता
- बालको
की वास्तविक प्रगति का ज्ञान
- अभिव्यक्ति
क्षमता व तथ्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन न होना
Answer :- विश्वसनीयता का अभाव
Q 19. शिक्षा का अधिकार अधिनियम - 2009 के प्रावधानानुसार
किसी प्राथमिक विधालय मे न्यूनतम कितने शिक्षकों का प्रावधान है ?
- 2
- 1
- 3
- 6
Answer :- 2
Q 20. एक कक्षा मे दबंग जाति के कुछ बच्च कक्षा का
अनुशासन भंग करते है। इससे निपटने के लिए
- ऐसे
सामाजिक तत्वों को दण्डित करना
- ऐसे
बच्चों को विधालय सें निष्कासित करना
- बच्चों
की उद्दण्डता के निवारण के लिए उनके अभिभावकों के साथ मिल बैठकर हल निकालना
- ध्यान
नहीं देना
Answer :- बच्चों की उद्दण्डता के निवारण के लिए उनके
अभिभावकों के साथ मिल बैठकर हल निकालना
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
0 comments:
Post a Comment