Q 21. क्रियात्मक अनुसंधान मौलिक अनुसंधान सें भिन्न है
- क्योंकि
इसका क्षेत्र व्यापक है
- क्योंकि
इसका क्षेत्र सीमित है
- क्योंकि
यह दीर्घकालिक प्रक्रिया है
- उपर्युक्त
सभी
Answer :- क्योंकि इसका
क्षेत्र सीमित है
Q 22. व्यक्तिगत उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन किया जाना
चाहिए ?
- निदानात्मक
परीक्षण के पहले
- सामूहिक
उपचारात्मक शिक्षण के पहले
- सामूहिक
उपचारात्मक शिक्षण के बाद
- कभी
भी
Answer :- सामूहिक उपचारात्मक शिक्षण के बाद
Q 23. पिछड़े बालक के सम्बन्ध मे निम्न मे सें कौनसा कथन
सत्य है ?
- उस
बालक की शैक्षिक उपलब्धि, सामान्य सें कम रहती है
- उस
बालक की जाति, संस्कृति एवं मान्यताएॅ पिछड़ी होती है
- वह
बालक मन्द बुद्धि होता है
- वह
कुसमायोजित बालकों की श्रेणी मे आता है
Answer :- उस बालक की शैक्षिक
उपलब्धि, सामान्य
सें कम रहती है
Q 24. छात्रों की व्यक्तिगत रूचियों व अभिवृतियों के
विकास सें सम्बन्धित मूल्यांकन की सर्वोतम प्रणाली है
- साक्षात्कार
विधि
- निरीक्षण
विधि
- प्रश्नावली
विधि
- उपर्युक्त
सभी
Answer :- प्रश्नावली विधि
Q 25. अधिगम को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला तत्व है
- परिपक्वता
- अवसर
- रूचि
- आवश्यकता
Answer :- परिपक्वता
Q 26. निर्मितवाद के सम्बन्ध मे कौनसा कथन असत्य है ?
- निर्मितवाद
की उत्पति संज्ञानात्मक मनोविज्ञान सें हुई है
- निर्मितवाद
की यह मान्यता है कि ज्ञान प्राणी के अन्दर होता है
- निर्मितवाद
शिक्षक केन्द्रित होता है
- उपर्युक्त
मे सें कोई नहीं
Answer :- निर्मितवाद शिक्षक
केन्द्रित होता है
Q 27. किसी विषयवस्तु को अधिगम कराने के लिए शिक्षक को
निम्न मे सें किस बात पर सर्वाधिक बल देना चाहिए ?
- उसे
बालकों को अच्छी तरह याद करा देना चाहिए
- उसे
बालकों को अच्छी तरह समझा देना चाहिए
- उसे
बालकों को अच्छी तरह लिखा देना चाहिए
- उसे
बालकों को अच्छी तरह दिखा देना चाहिए
Answer :- उसे बालकों को अच्छी
तरह समझा देना चाहिए
Q 28. प्रतिभाशाली बालकों की पहचान करने के लिए निम्न
मे सें कौनसा उपाय उचित है
- अभिरूचि
परीक्षण
- दक्षता
परीक्षण
- सामान्य
ज्ञान व भाषा परीक्षण
- उपर्युक्त
सभी
Answer :- उपर्युक्त सभी
Q 29. किस अवस्था मे प्रतिभा प्रदर्शन के अवसरों की
प्रतिकूलता के कारण द्वन्द्व पैदा होता है।
- किशोरावस्था
- बाल्यावस्था
- शैशवावस्था
- पूर्व
शैशवावस्था
Answer :- किशोरावस्था
Q 30. कक्षा मे वैयक्तिक भिन्नता को ध्यान मे रखकर कराए
जाने वाले शिक्षण को कहा जाता है
- बहुकक्षीय
शिक्षण
- बहुस्तरीय
शिक्षण
- उहुउद्वेशीय
शिक्षण
- उपर्युक्त
सभी
Answer :- बहुस्तरीय शिक्षण
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
0 comments:
Post a Comment