Q 21. वह बुद्धि जिसमें मनुष्य
यंत्रों मशीनों आदि के कार्य मे विशेष रूचि लेता है कहलाती है ?
- मूर्त बुद्धि
- यांत्रिक बुद्धि
- गामक बुद्धि
- उपर्युक्त सभी
Q 22. छात्रों के समायोजन के लिए
निम्न मे सें कौनसा उपाय शिक्षक के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए
- छात्र की व्यक्तिगत समस्याओ को जानने के प्रयत्न
- छात्र के अनुचित कार्य के लिए उसे दण्डित करना
- छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन एवं सांवेगिक स्थिरता
हेतु स्थिरता
- छात्र को अनुकूल वातावरण जन्य सुविधाएॅ उपलब्ध करना
Q 23. विधालयी शिक्षण मे वार्षिक
परीक्षा सें अधिक उपयोगी सतत् मूल्यांकन है क्योंकि -
- इससे छात्र अपने भावी केरियर की योजना बना सकते है
- इससे बालक की अभिवृत्तियों एवं मूल्य प्रणालियों मे
होने वाले परिवर्तन को आसानी सें जाना जा सकता है
- इससे शिक्षण अधिक रोचक व प्रभावी होता है
- उपर्युक्त मे सें कोई नहीं
Q 24. हर्जबर्ग मास्लों के
आवश्यकता अनुक्रम सिंद्धान्त मे मुख्य आवश्यकता मे प्रथम किसे बताया गया है ?
- शारीरिक
- सुरक्षा सबंधी
- आत्म सम्मान संबधी
- आत्म विकास संबधी
Q 25. किसने कहा कि शिक्षा मे भी
चुम्बक के समान दो ध्रुव होते है, शिक्षक व शिक्षार्थी
- एडम्स व रॉस
- स्टेनले हॉल
- जुम्ब
- वुडवर्थ
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
Q 26. किस अवस्था मे बालक मे
विभेदीकरण की क्षमता उत्पन्न हो जाती है
- बाल्यावस्था
- पूर्व शैशवावस्था
- शैशवावस्था
- किशोरावस्था
Q 27. शिक्षा मे क्रियात्मक
अनुसंधान का महत्व है क्योकि यह
- विधालय मे शैक्षिक समस्याओ का लोकतांत्रिक हल खोजता है
- विधालय मे पारस्परिक सहयोग प्रेम व सद् भावना पर बल
देता है
- विधालय मे कार्य प्रणाली मे आवश्यक सुधार व संशोधन का
मार्ग प्रशस्त करता है
- उपर्युक्त सभी
Q 28. रिक्त स्थान की पूर्ति सें
सम्बन्धित प्रश्नों द्वारा छात्रों की किस योग्यता का मूल्यांकन होता है
- भावात्मक योग्यता
- सृजनात्मकता
- प्रत्यास्मरण योग्यता
- बौद्धिकता
Q 29. कोई बालक किसी विषय विशेष
के प्रति अरूचि के कारण कक्षा सें पलायन करने लगता है बालक का व्यवहार है ?
- क्षतिपूर्ति
- प्रत्यागमन
- भग्नाशा
- उक्त मे सें कोई नहीं
Q 30. हैगार्ट के अधिगम सिद्धान्त
की सही व्याख्या है
- किसी कार्य को करके सीखना
- किसी कार्य को दूसरों के द्वारा करते हुए देख कर सीखना
- सम्बद्ध सहज क्रिया द्वारा सीखना
- उद्वीपक या प्रलोभन द्वारा सीखना
REET Level 1 Child Development & Education (All Paper )
0 comments:
Post a Comment