Q 1. निम्नलिखित मे सें कौनसा
कारक बालश्रम उन्मूलन मे निर्णायक सिद्ध हो सकता है ?
- ऊॅची मजदूरी
- बेहतर काम की स्थिति
- प्राथमिक शिक्षा का सर्वसुलभीकरण
- कोई नहीं
Q 2. संयुक्त परिवार के लिए
आवश्यक है -
- अधिकारों के प्रति जागरूकता
- समन्वय व सहनशीलता
- शिक्षा
- मुखिया की ढृढ़ता
Q 3. त्वरित ऊर्जा का स्त्रोत है
?
- वसा
- कार्बोहाइड्रेट
- विटामिन
- खनिज लवण
Q 4. निम्न मे सें कौनसा
नवीकरणीय संसाधन है
- वनस्पति
- जीवाश्म ईंधन
- पेट्रोल
- डीजल
Q 5. सामाजिक अध्ययन की निम्न मे
सें कौनसी विधि करके सीखने के सिद्धान्त पर आधारित है
- व्याख्यान विधि
- प्रश्नोतर विधि
- समूह चर्चा विधि
- समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि
Q 6. प्रायोजना विधि निम्न मे
सें किस अवधारणा पर आधारित है
- बाल केन्द्रित शिक्षा
- शिक्षा केन्द्रित शिक्षा
- पाठ्यवस्तु केन्द्रित शिक्षा
- उपर्युक्त सभी
Q 7. राजस्थान के किस
मुख्यमंत्री को आधुनिक राजस्थान का निर्माता कहा जाता है ?
- हीरदेव जोशी
- शिव चरण माथुर
- भेरोसिंह शेखावत
- मोहन लाल सुखाड़िया
Q 8. किसी नदी, नहर या सड़क आदि के किनारे बसे गॉवों की आकृति होती है ?
- रैखिक
- अरीय
- पंखाकृति
- आयताकार
Q 9. शिक्षण की समस्त क्रियाओ का
उद्वेश्य होता है
- अनुभव प्रदान करना
- व्यवहार मे परिवर्तन लाना
- स्मरण शक्ति का विकास करना
- वातावरण के अनुसार ढालना
Q 10. निम्न मे सें कौनसा कथन
प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन का उदे्श्य नहीं है ?
- जीवन और पर्यावरण सें सरोकार रखने वाले मूल्यों को
आत्मसात् करना
- प्राकृतिक व सामाजिक वातावरण के बारे मे उत्सुकता
जगाना
- बच्चों मे संज्ञानात्मक कौशल का विकास करना
- बच्चों पर आकलन के लिए शब्दावली व परिभाषाओं का बोझ
डालना
0 comments:
Post a Comment