सर्वनाम की
परिभाषा एवम प्रकार की जानकारी
जिस शब्दों का
प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है, उन्हें सर्वनाम कहते है।
दूसरे शब्दों
में- सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते है, जो पूर्वापरसंबध से किसी भी संज्ञा के बदल जाता है।
सरल शब्दों में-
सर्व (सब) नामों (संज्ञाओं) के बदले जो शब्द आते है, उन्हें 'सर्वनाम' कहते हैं।
सर्वनाम यानी
सबके लिए नाम। इसका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है। आइए देखें, कैसे? राधा सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह पढ़ाई में बहुत तेज है। उसके सभी मित्र उससे
प्रसन्न रहते हैं। वह कभी-भी स्वयं पर घमंड नहीं करती। वह अपने माता-पिता का आदर
करती है।
आपने देखा कि ऊपर
लिखे अनुच्छेद में राधा के स्थान पर वह, उसके, उससे, स्वयं, अपने आदि शब्दों का प्रयोग हुआ है। अतः ये सभी शब्द सर्वनाम हैं।
सर्वनाम के प्रकार है
सर्वनाम छ: प्रकार
है
1.
पुरुषवाचक
सर्वनाम (Personal Pronoun)
2.
निजवाचक सर्वनाम
(Reflexive Pronouns)
3.
निश्चयवाचक
सर्वनाम (Demonstrative Pronouns)
4.
अनिश्चयवाचक
सर्वनाम (Indefinite Pronouns)
5.
सम्बन्धवाचक
सर्वनाम (Relative Pronouns)
6.
प्रश्नवाचक
सर्वनाम (Interrogative Pronouns)
पुरुषवाचक
(व्यक्तिवाचक्) सर्वनाम
जिस सर्वनाम का
प्रयोग वक्ता या लेखक द्वारा स्वयं अपने लिए अथवा किसी अन्य के लिए किया जाता है,
वह 'पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक्) सर्वनाम' कहलाता है। पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक) सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं-
1.
उत्तम पुरुषवाचक
सर्वनाम- जिस सर्वनाम का प्रयोग
बोलने वाला स्वयं के लिए करता है, उसे उत्तम
पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। जैसे - मैं, हम, मुझे, हमारा आदि।
2.
मध्यम पुरुषवाचक
सर्वनाम - जिस सर्वनाम का प्रयोग
बोलने वाला श्रोता के लिए करे, उसे मध्यम
पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे - तू, तुम, तुझे, तुम्हारा आदि।
3.
अन्य पुरुषवाचक
सर्वनाम- जिस सर्वनाम का
प्रयोग बोलने वाला श्रोता के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के लिए करे, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।
2 निश्चयवाचक सर्वनाम--जो सर्वनाम किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु आदि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक
सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे- ‘यह’, ‘वह’, ‘वे आदि।
3 अनिश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा
वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मुझे कुछ नहीं मिला।
4 अनिश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा किसी निश्चित
व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मुझे कुछ नहीं मिला।
5 अनिश्चयवाचक
सर्वनाम- जिन सर्वनाम
शब्दों के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक
सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मुझे कुछ नहीं मिला।
6 अनिश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा
वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मुझे कुछ नहीं मिला।
0 comments:
Post a Comment