संज्ञा
क्या है और संज्ञा की परिभाषा एवं प्रकार के
बारे मे जानकारी -
संज्ञा
उस विकारी शब्द को कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते है।
दूसरे शब्दों में- किसी प्राणी, वस्तु, विषय. स्थान, गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।
दूसरे शब्दों में- किसी प्राणी, वस्तु, विषय. स्थान, गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।
जैसे- प्राणियों के नाम- मोर,
घोड़ा, अनिल,
किरण, एलीफैंट, जवाहरलाल नेहरू आदि।
वस्तुओ
के नाम- अनार, रेडियो,
किताब, सन्दूक,
आदि।
स्थानों
के नाम- कुतुबमीनार, नगर,
भारत, जयपुर , मेरठ आदि
भावों
के नाम- वीरता, बुढ़ापा,
मिठास,
आदि
यहाँ
पर 'वस्तु' का प्रयोग व्यापक अर्थ में
हुआ है, जा केवल वाणी और पदार्थ
का वाचक नहीं, वरन उनके धर्मो का भी
सूचक है।
साधारण रूप में 'वस्तु' का प्रयोग इस अर्थ में नहीं होता। अतः वस्तु के अन्तर्गत प्राणी, पदार्थ और धर्म आते हैं। इन्हीं के आधार के संज्ञा के भेद किये गये हैं।
साधारण रूप में 'वस्तु' का प्रयोग इस अर्थ में नहीं होता। अतः वस्तु के अन्तर्गत प्राणी, पदार्थ और धर्म आते हैं। इन्हीं के आधार के संज्ञा के भेद किये गये हैं।
तथ्य
कुछ विद्वान इन भेदों के अलावा दो भेद और मानते है - समुदायवाचक व
द्रव्यवाचक। परन्तु ये दोनों ही जातिवाचक संज्ञा के अन्तर्गत आते हैं।
समुदायवाचक/समुह वाचक - जनता,
भीड़, सभा, गोस्टी, सेना, कक्षा, पंचायत।
द्रव्यवाचक
- पानी,दुध, चांदी, सोना, गेहुं, मिट्टी, बजरी।
संज्ञा कितनें
प्रकार की होती है?
संज्ञा तीन प्रकार की होती
है
1.
व्यक्तिवाचक संज्ञा।
2.
जातिवाचक संज्ञा।
3.
भाववाचक संज्ञा।
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति, प्राणी,
स्थान ,वस्तु, अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – जयप्रकाश ,लालक़िला
जातिवाचक संज्ञा :- बच्चा, जानवर, नदी, अध्यापक, बाजार, गली, पहाड़, खिड़की, स्कूटर आदि शब्द एक ही प्रकार प्राणी,
वस्तु और स्थान का बोध करा रहे हैं। इसकारण इस
'जातिवाचक संज्ञा'
हैं
जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक के रुप मे प्रयोग
जब कोई जातिवाचक संज्ञा किसी विशेष व्यक्ति
के लिये प्रयुक्त हो, तब वह जातिवाचक संज्ञा होते हुए भी
व्यक्तिवाचक संज्ञा बन जाती है । जैसे:–
१. पंडितजी देश के लिये कई बार जेल गए ।
२. गाँधीजी ने देश के लिए अपना तन–मन–धन लगा दिया ।
भाववाचक संज्ञा
जो शब्द किसी भाव,
गुण, दशा आदि का बोध करते हैं उन्हें भाववाचक
संज्ञा कहते हैं
उदाहरण - गरिमा ,
कालिमा
0 comments:
Post a Comment