Question 1->नाहरगढ़ अभ्यारण्य
किस जिले में है ?
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) बीकानेर
(D) भीलवाड़ा
Question 2-> राजस्थान में
बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ?
(A) नगौर और पाली
(B) अलवर और झुंझुनू
(C) सिरोह और
डूंगरपुर
(D) उदयपुर और जयपुर
Question 3->निम्नलिखित में
से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है ?
(A) खद्यान्न
(B) मबिल
(C) सीमेंट
(D) जवाहरात
Question 4->खो-दरीबा क्षेत्र
जिसके खनन से संबंधित है ?
(A) चाँदी
(B) तांबा
(C) मैंगनीज
(D) सीसा-जस्ता
Question 5->राजस्थान में
तांबे की खान कहाँ है ?
(A) खेतड़ी में
(B) गोटन में
(C) जावर में
(D) कोलायत में
Question 6->कांच बालुक के
उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
Question 7->राजस्थान में
सीसा व जस्ते के सर्वाधिक भंडार स्थित हैं ?
(A) आगूचा
(B) जावर
(C) मगर
(D) इनमें से कोई
नहीं
Question 8->राजस्थान राज्य
में सर्वाधिक खनिज भंडार किस खनिज के हैं ?
(A) तांबा
(B) जिप्सम
(C) अभ्रक
(D) रॉक फॉस्फेट
Question 9->राजस्थान में
घीया पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
Question 10->राजस्थान के सबसे
निकट कौन-सा बंदरगाह है ?
(A) पारदीप
(B) कांडला
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Answer :- 1 [A] जयपुर
Answer :- 2 [D] : उदयपुर और जयपुर
Answer :- 3 [A] खद्यान्न
Answer :- 4 [B] : तांबा
Answer :- 5 [A] खेतड़ी में
Answer :- 6 [C]: दूसरा
Answer :- 7 [B] : जावर
Answer :- 8 [D] : रॉक फॉस्फेट
Answer :- 9 [C]: उदयपुर
Answer :- 10 [B] : कांडला
0 comments:
Post a Comment